मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर स्थित जमालपुर थाना क्षेत्र के जिवनाथपुर कंचनपुर स्टेट हाइवे पर बुधवार की रात जलालपुर गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर फिसल जाने से बाइक चालक अलाउद्दीन (60) पुत्र गुलाम रसूल की मौत हो गई। मृतक सहिजनी कला खुर्द का निवासी बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मृतक शाम को घर से बाइक से ओड़ी गांव स्थित अपने रिश्तेदार के यहां आ रहा था। जैसे ही रात करीब आठ बजे जलालपुर गांव के पास पहुंचा बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिसके कारण दुर्घटना का शिकार हो गया। सिर में गंभीर चोट लग गई।ग्रामीणों के सहयोग से घायल को सीएचसी केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में सन्नाटा पसर गया।मृतक को तीन पुत्र है जो बाहर रहकर काम करते है। मृतक समाजवादी पार्टी से जुड़ा था।
दुर्घटना में मौत की जानकारी पर सपा कार्यकर्ता भी सीएचसी केंद्र पहुंच गए।सपा चुनार विधानसभा अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह व ब्लाक अध्यक्ष दिनेश यादव सहित अन्य सपा नेताओं ने शोक जताया।