मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। गांधी जयंती पर भाजपाईयों ने गरेथा स्थित बाराही मंदिर में श्रमदान कर साफ सफाई की। सफाई के पूर्व महात्मा गॉंधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी यादगार तरोताजा की गई।
महात्मा गॉंधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गरेथा गाँव स्थित बाराही मंदिर परिसर में भाजपा नेता डाक्टर आनंद कुमार चौबे के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष दिघिया सुब्बा लाल प्रजापति सहित तमाम लोगों महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी यादगार तरोताजा करते हुए श्रमदान कर मंदिर परिसर की साफ सफाई की। इस मंदिर में भी नवरात्र तक भक्तों की दूर दूर से भारी भीड़ आती है। श्रमदान कर सफाई करने वालों में केशव मणि पांडेय, मोती लाल पटेल, राम खेला वन गुप्ता, बेनी माधव, सुनील कुमार पंडा, पंकज तिवारी, श्री राम शर्मा, कैलाश नाथ बिंद आदि तमाम लोग शामिल रहे।