बजबजा रहा जाम नालियों के गंदे पानी से चौराहा
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। नवरात्र शुरू होने के साथ ही मांडा खास काली मां चौराहे के मंदिर परिवार में मां दुर्गा की प्रतिमा भी गुरुवार सुबह स्थापित हो जाएगी और इसी के साथ नवरात्र में भक्तों की भीड़ भी सुबह शाम एकत्रित होने लगेगी, लेकिन चौराहे की नालियाँ साफ न होने से भक्तों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी होगी।
मांडा ब्लॉक से मांडा खास चौराहे तक की नालियाँ अक्सर जाम रहती हैं। तीस हजार की आबादी वाले विकास खंड के सबसे बड़े ग्राम पंचायत मांडा खास में केवल एक सफाई कर्मचारी नियुक्त है और वह भी ब्लॉक व पंचायत भवन के ही साफ सफाई से फुरसत नहीं पाता। मांडा खास काली मां चौराहे पर मंदिर परिसर में गुरुवार से मां दुर्गा के प्रतिमा की भी स्थापना होगी। काली मां मंदिर और दुर्गा पंडाल में सुबह शाम भक्तों की भीड़ आयेगी, लेकिन चौराहे पर बज बजाते नाली के गंदगी से भक्तों को आवागमन में काफी परेशानी होगी। एडीओ पंचायत रमा कांत पांडेय का कहना है कि मांडा खास राजस्व गाँव न होने के कारण सफाई कर्मचारियों की संख्या शासन स्तर पर नहीं बढ़ पा रही है, लेकिन फिर भी अपने स्तर से वे अन्य गांवों के सफाई कर्मचारियों को लगाकर ज्यादा प्रभावित मोहल्लों की समय समय पर सफाई कराते रहते हैं।