कई थानों के सैकड़ों पुलिसकर्मी इधर से उधर
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया गया है। कई थानों पर जमें सैकड़ों पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है। जिले के कई थानों के उपनिरीक्षक, आरक्षी व महिला आरक्षियों को स्थानांतरित किया गया है। उक्त स्थानांतरण पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा के निर्देश पर अपर पुलिस आयुक्त एन कोलांची ने बुधवार देर रात लिस्ट जारी किया है।
प्रयागराज कमिश्नरेट में लगभग 437 सिपाहियों के तबादले कई थानों में तैनात सिपाही लाइन हाजिर कई को फील्ड में उतरा गया। प्रयागराज सेट से नाम बोला जा रहा है। शंकरगढ़ थाने से भी कई सिपाही हटाए गए। शंकरगढ़ थाने से सिपाही राजेश यादव और महिला कांस्टेबल स्नेह लता का स्थानांतरण। बारा थाने से अजीत यादव, देव मौर्या, महेश पाल लाइन हाजिर ।मेजा थाने से पांच सिपाही लाइन हाजिर किए गए। कौंधियारा थाने से लाइन हाजिर गोविंद त्रिपाठी, प्रीति चौधरी, 3 कांस्टेबल अन्य हटाए गए।
देखें लिस्ट