Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

लग्जरी गाड़ी से भेड़ चुराने वाले गैंग का खुलासा, प्रयागराज से सरगना को किया गिरफ्तार

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। मध्य प्रदेश के सतना जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लग्जरी गाड़ियों से जाकर बदमाश गांवों से भेड़ चुरा रहे हैं। सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर से 10 दिन पहले 21 भेंड़ों की चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त वाहन जब्त कर लिया है।
टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि बीते 18 अक्टूबर की रात को अज्ञात बदमाशों ने कटरा टोला निवासी केशव प्रसाद पाल के बाड़े से 21 भेंड़ चोरी कर ली थी, जिसकी जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कुछ बदमाश चार पहिया वाहन में भेंड़ों को लादकर ले जाते दिखे थे। लिहाजा उक्त कार को चिन्हित कर भागने के रास्तों पर लगे अन्य कैमरों के फुटेज खंगाले गए, तो टीयूबी क्रमांक यूपी 72 एटी 1339 का पता चल गया।
इस सुराग पर यूपी के प्रयागराज में दबिश देकर वाहन को कब्जे में लिया गया तो उसके मालिक ने घटना दिनांक को अपने ड्राइवर आदर्श सिंह पुत्र अश्विनी सिंह 22 वर्ष, निवासी मोदी नगर, थाना शंकरगढ़, जिला प्रयागराज के पास होने का खुलासा किया। ऐसे में आदर्श को हिरासत में लेते हुए हुए पूछताछ की गई, जिसमें उसने कुछ महीने पहले शराब दुकान पर मिले पांच युवकों से दोस्ती होने के बाद मोटी कमाई के लालच में भेंड़ चोरी के लिए वाहन का इस्तेमाल करने का जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बिरसिंहपुर के अलावा मिर्जापुर के लालगंज में भी इसी तरह की वारदात करने की बात कही है।
दोनों ही दफा उसे 6-6 हजार रुपए मिले थे, वह हर दफा सफाई के बहाने मालिक से कार ले जाता था। बयान के पश्चात आरोपी ड्राइवर को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने के साथ गैंग के दूसरे बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Fashion