Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज में शहनाज अख्तर के भजनों पर झूमे लोग

sv news


नैनी में सार्वजनिक रामलीला समिति ट्रस्ट स्वदेशी कॉटन मिल की ओर से हुआ भव्य राज्याभिषेक

प्रयागराज (राजेश सिंह)। भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक कार्यक्रम में भजन प्रस्तुत करती गायिका शहनाज अख्तर। प्रयागराज में कई विवादों में घिर रही फेमस मुस्लिम भजन गायिका शहनाज अख्तर के भगवा रंग की प्रस्तुति ने मंगलवार की रात लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सार्वजनिक रामलीला समिति ट्रस्ट स्वदेशी कॉटन मिल नैनी की तरफ से भगवान श्रीरामचंद्र के राज्याभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां शहनाज अख्तर को भजनों की प्रस्तुति के लिए बुलाया गया था। इस दौरान उन्होंने अपने शानदार भजनों से ऐसा समां बांधा कि हर कोई प्रभु की भक्ति में लीन दिखा।

छन छन छनन बाजे मैया पांव पैजनिया से हुई शुरूआत

प्रभु श्री रामचंद्र के राज्याभिषेक कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर ने भगवा रंग में भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान उन्होंने भजनों की शुरूआत छन छन छनन बाजे मैया पांव पैजनिया से की। जिस पर लोग बरबस ही झूमने पर मजबूर हो गए। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हजारों की खचाखच भीड़ से भरा पूरे परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया। इसके पहले मंच पर पहुंचने पर अध्यक्ष राकेश जायसवाल एवं उनकी पत्नी आकांक्षा ने शहनाज अख्तर का स्वागत किया। इसके बाद भजनों की प्रस्तुति का सिलसिला शुरू हुआ। जहां शहनाज अख्तर ने तेरी जय हो गणेश, अंबा माई उतरी है बाग में, शंकर चौरा रे महामाई कर रही, मैया जी झुम झुम के आदि भजनों की बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में देर रात तक लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। इस मौके पर पंडित आनंद शर्मा, संरक्षक सुधीर शर्मा, लक्ष्मीकांत तिवारी, समर बहादुर सिंह, रणजीत सिंह, सुनील पांडेय, हरि कृष्ण तिवारी, मनोज सिंह, पवन यादव समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad