मांडा,प्रयागराज (राहुल यादव)। विकास खंड मांडा के खवास का तारा मे शुक्रवार रात क्रिकेट क्लब की ओर से नाइट टूर्नामेंट का शुभारभ किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप मे पहुचे डा.रवीशंकर पाण्डेय ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
बतादे कि क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अंकित शुक्ला और अजय सोनकर ने बताया कि प्रतियोगिता 18 से 22 अक्टूबर तक शाम के 5 बजे से रात् 10 बजे तक मेजा मांडा मार्ग पर पुरानी नर्सरी के समीप आयोजित कि जाएगी। प्रतियोगिता स्टमर गेंद से कराई जा रही है। प्रत्येक मैच मे मैन ऑफ द मैच देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश शुक्ला द्वारा किया गया। इस मौके पर क्लब के उपाध्यक्ष पिंटू चौबे,राजा मुराद,कप्तान नसीर हुसैन,उप कप्तान सुनील मौर्य, कमेटी के सदस्य विमलेश साहित तमाम लोग उपस्थित रहे।