सारे नोटिस वापस लेने को तैयार हुए वीसी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के कई प्रमुख मार्गों पर स्थित भवनों और प्रतिष्ठानों को एक ही रंग रूप में रंगे जाने मामले पर आज प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के उपाध्यक्ष (वीसी) के साथ शहर के कई व्यापारिक मंडल के पदाधिकारी की बैठक हुई। भवनों को एक रंग में रंगे ना जाने का विरोध करने वाले व्यापारियों को अलग-अलग मामलों में नोटिस दिए जाने के सवाल पर व्यापारियों ने पीडीए वीसी को खूब खरी-खोटी सुनाई। व्यापारियों के तेवर देख वीसी बैकफुट पर आ गए। उन्होंने कहा कि जिन भी व्यापारियों को नोटिस दिया गया है, वह वापस लिया जाएगा।
इस दौरान शहर पश्चिमी व्यापार महासंघ के पदाधिकारी ने वीसी से कहा वह लिखित रूप यह बात कहें। अध्यक्ष अखिलेश सिंह, महामंत्री धनंजय सिंह पटेल ने कहा कि बेवजह व्यापारियों पर दबाव न बनाया जा रहा है, जो व्यापारी आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनके भवनो के रंग रोगन की जिम्मेदारी पीडीए खुद वहन करे। बैठक में सिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा ने कहा कि जिन व्यापारियों को नोटिस दिया गया है वह वापस लिए जाएं।
प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राणा चावला ने भी यही बात कही। बैठक में आनंद अग्रवाल, शिव शंकर सिंह, संजीव अग्रवाल, राजेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे। पीडीए वीसी ने कलर की बाध्यता भी खत्म कर दी। कहा आप लोगों की इच्छा है आप भवनों को कलर करें या ना करें। तय हुआ की पीडीए द्वारा सभी भवन स्वामियों को महाकुंभ मेले का लोगो दिया जाएगा। उसे लोग अपने घरों में लगाएंगे। अलग-अलग मोहल्ले में लोग अलग-अलग रंग की झालर भी अपने भवनो में लगाएंगे।