Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: छात्रा पर यौन उत्पीड़न और पुरूष पुलिस द्वारा की गई पिटाई के खिलाफ लोगों का फूटा ग़ुस्सा

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। घूरपुर अंतर्गत ग्राम दौना-अतरैला में 11 सितंबर 2024 को गांव की एक छात्रा को स्कूल से लौटते समय झाड़ी के पीछे खींचने वाले मनचले को संरक्षण दिए जाने के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा, सैकड़ों ने आज सभा की। जबकि घटना में राहगीरों ने बेटी को बचाया था, घूरपुर पुलिस, एसआई कृष्ण कुमार, एसआई अमित सिंह और एसआई अंकित ने उस पर पैसे लेकर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। जब उसने मना किया तो एसआई अमित सिंह ने उसके बाल खींचे और थप्पड़ मारा, और आरोपी राहुल तिवारी के पिता ने उसे जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद उसके 7 भाइयों, बचावकर्ताओं को घूरपुर पुलिस ने थाने ले जाकर पीटा और दंगा करने का फर्जी आरोप में 12 सितंबर को जेल भेज दिया। जब ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की, तब जाकर आरोपी को 14 सितंबर को गिरफ्तार किया। ग्रामीणों ने 13 सितंबर को एसएसपी, प्रयागराज से और 18 सितंबर को जिलाधिकारी, प्रयागराज के माध्यम से डीजीपी उत्तर प्रदेश से शिकायत की। इसके बाद उन्होंने आज की सभा बुलाई और एसडीएम बारा से भी शिकायत की। माननीय केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष सिंह पटेल, जो राज्य सरकार में मंत्री हैं, को भी शिकायत दी गई पर अभी तक उन्होंने पीड़िता के पक्ष में कार्यवाही नहीं कराई है।
सभा को संबोधित करते हुए पीड़ित लड़की और उसके परिवार के सदस्यों ने पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया और बताया कि कैसे पुलिस ने उन्हें प्रताड़ित किया, शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने के लिए उन फोनों को तोड़ दिया, जिनमें यातना की रिकॉर्डिंग की जा रही थी। बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आशंका व्यक्त की क्योंकि ऐसे अपराधिक लोगों को स्थानीय पुलिस बल द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री और पार्टी नेताओं से तत्काल कार्रवाई करने और अपराधियों से रिश्वत लेकर उनको बचाने वाले पुलिस अधिकारियों दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने की अपील की।
बैठक की अध्यक्षता भगमाना देवी, रेखा देवी, अरातकली देवी, मंजु देवी, मीला देवी ने की। सभा को ग्राम प्रधान दौना बब्लू, पूर्व ग्राम प्रधान चितौरी मानसिंह पटेल, कमेरवादी अपनादल नेता प्रेम बगहा, अनिल, सूर्यपाल, अर्जुन और एआईकेएमएस नेता हीरालाल, रामकैलाश कुशवाहा, राजकुमार पथिक, विनोद सैलानी व अन्य ने संबोधित किया।सभी वक्ताओं ने जनवादी व जनपक्षधर ताकतों से आगे आकर यौन उत्पीड़न के विरुद्ध इस संघर्ष का समर्थन करने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad