मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। शुक्रवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दुर्गा पूजा पंडालों में भ्रमण कर बिजली के तारों से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर जागरूक किया। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि बिजली के खुले तारों के नीचे पंडाल ना बनाएं। जिससे कोई दुर्घटना ना हो। शुक्रवार को टीजीटू विवेक सिंह, विशाल तिवारी, जयशंकर द्विवेदी आदि लोगों ने क्षेत्र के जनवार, जानकीगंज, डेलौंहा, बंधवा, पांतीं आदि गांवों में बने दुर्गा पूजा पंडालों में जाकर तारों से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया। बिजली विभाग के विशाल तिवारी ने बताया कि दुर्गा पूजा पंडाल बिजली के खुले हुए तार के नीचे ना बनाएं और उससे बचाव हेतु सावधानी बरतें। सजावट में लगे झालर और बिजली के तारों को कटा हुआ ना लगाएं।