एसओजी व पुलिस टीम ने हासिल की सफलता
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। क्षेत्र में पुलिस व एसओजी टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। संयुक्त टीम ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की 21 बाइकों के साथ चार चोरों को धर दबोचा। चोरों ने मास्टर चाबी से वारदात को अंजाम दिया है।
बता दें कि एसओजी प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने मेजा पुलिस की संयुक्त टीम के साथ चेकिंग के दौरान एक बाइक चोर को नवीन मंडी समिति के पास से चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की घटनाओं में परत दर परत पहुंची तो तीन और बाइक चोर दबोचे गए। चोर बाइकों को मेजा पहाड़ी पर जंगल में छिपा कर रखे थे। एसओजी के तेज तर्रार यमुनानगर प्रभारी नवीन सिंह ने अपनी टीम के हेड कांस्टेबल फिरोज खान, चालक दिनेश सिंह, कांस्टेबल रंजीत यादव, अनुराग यादव, जसवीर सिंह, मनोज कुमार सहित मेजा कोतवाली के दरोगा गौरव यादव, दरोगा दरोगा नितेश पाठक, दरोगा सचिन गुप्ता, दरोगा अंकुश कुमार, कांस्टेबल अखिलेश यादव व श्यामसुंदर सहित पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने विवेक कुमार पाल पुत्र ओमप्रकाश पाल निवासी पयागपुर थाना मांडा, नितिन पटेल पुत्र मनोज कुमार पटेल निवासी पयागपुर थाना मांडा, आफताब आलम पुत्र निजामुद्दीन निवासी सुरंवा दलापुर थाना मांडा, ओमप्रकाश दुबे पुत्र लेखमनि दुबे निवासी उल्दा मड़ार थाना मांडा को धर दबोचा। चोरों के कब्जे से चोरी की तीन बाइक बरामद की गई। एसओजी प्रभारी यमुनानगर नवीन सिंह ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ की गई तो चोरों ने और चोरी की छिपाई गई बाइकों के बारे में बताया तो मेजा व बसहरा की पहाड़ी जंगल से 18 चोरी की बाइकें बरामद की गई। पुछताछ में चोरों ने बताया कि वह मास्टर चाबी का उपयोग कर नई बाइकों को निशाना बनाते और लेकर रफूचक्कर हो जाते और दुकान पर जाकर बाइकों का लाक बदलकर औने पौने दामों में बेच देते थे। चोरों ने बताया कि उनका टारगेट मुख्य रूप से हीरो की स्पेलेंडर बाइकों पर रहता था। चोरी बाइकों में ज्यादातर क्षेत्र से और करछना व औद्योगिक क्षेत्र से चोरी गई बाइकें शामिल हैं।