प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के कोरांव के बदौवा नहर पुलिया के पास मंगलवार को पिटाई से घायल युवक की मौत के बाद परिजनों ने शुक्रवार को आरोपियों के घर के सामने शव रखकर पांच घंटे तक हंगामा किया। इसकी जानकारी होने पर आसपास के थानों की फोर्स के साथ एसीपी मेजा मौके पर पहुंचे। मान मनौव्वल और आरेापियों की जल्द गिरफ्तार का आश्वासन देते हुए परिजनों को शांत कराया। रामचंद्र उर्फ मंजू शुक्ला (38)निवासी ग्राम अतरैला मंगलवार को कोरांव बाजार से किराने का सामान खरीद कर घर जा रहा था। बदौवा नहर पुलिया के पास रंजिश में परिवार के ही तीन युवकों ने लाठी-डंडे से पीटकर रामचंद्र को घायल कर दिया था।
आसपास के लोग दौड़े तो तीनों आरोपी भाग निकले। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। घरवाले घायल युवक को सीएचसी कोरांव ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्वरूप रानी अस्पताल रेफर कर दिया।
एसआरएन अस्पताल में इलाज के दौरान बृहस्पतिवार तड़के युवक ने दम तोड़ दिया। बृहस्पतिवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। शुक्रवार सुबह आक्रोशित परिजनों ने दो अन्य लोगों को नामजद करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरोपियों के घर के सामने शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया।
सूचना पर पहुंचे एसीपी मेजा ने मामले में ठोस कार्रवाई और आरेापियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर परिजनों को समझाया। पांच घंटे के हंगामे के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर पहले ही राहुल, अनुराग और हिमांशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने श्यामाकांत शुक्ला व उसके पुत्र विनोद कुमार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।