मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मेजा तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर देवानंद पटेल और मंत्री पद पर अतुल वैभव द्विवेदी विजयी घोषित किये गये। दोनों पदों पर कांटे का संघर्ष रहा।
मेजा बार एसोसिएशन निर्वाचन अधिकारी मुनेश्वर प्रसाद शुक्ला ने जानकारी दी कि अध्यक्ष व मंत्री पद के लिए चुनाव हुआ था। अध्यक्ष पद पर देवानंद पटेल को 397 मत, श्रीकांत तिवारी को 357 और हरि शंकर को 176 मत मिले।
इस तरह देवानंद पटेल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्रीकांत तिवारी से 40 मतों से चुनाव जीते। मंत्री पद पर केवल दो प्रत्याशी ही थे, जिसमें अतुल वैभव द्विवेदी को 491 और संजय मिश्रा को 436 मत मिले।
अतुल वैभव द्विवेदी 55 मतों से विजयी घोषित किये गए। अन्य पदों पर पहले ही निर्विरोध पदाधिकारी चुने जा चुके हैं। तीन बार विभिन्न कारणों से मेजा बार एसोसिएशन का चुनाव टलने के बाद इस बार दो साल पर सकुशल चुनाव संपन्न हुआ। मतदान के दौरान मेजा इंस्पेक्टर सहित मेजा थाने की पुलिस चौकसी के साथ लगी रही।