Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष देवानंद और मंत्री चुने गये अतुल वैभव

 

sv news

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मेजा तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर देवानंद पटेल और मंत्री पद पर अतुल वैभव द्विवेदी विजयी घोषित किये गये। दोनों पदों पर कांटे का संघर्ष रहा। 

sv news

मेजा बार एसोसिएशन निर्वाचन अधिकारी मुनेश्वर प्रसाद शुक्ला ने जानकारी दी कि अध्यक्ष व मंत्री पद के लिए चुनाव हुआ था। अध्यक्ष पद पर देवानंद पटेल को 397 मत, श्रीकांत तिवारी को 357 और हरि शंकर को 176 मत मिले। 

sv news

इस तरह देवानंद पटेल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्रीकांत तिवारी से 40 मतों से चुनाव जीते। मंत्री पद पर केवल दो प्रत्याशी ही थे, जिसमें अतुल वैभव द्विवेदी को 491 और संजय मिश्रा को 436 मत मिले। 

sv news

अतुल वैभव द्विवेदी 55 मतों से विजयी घोषित किये गए। अन्य पदों पर पहले ही निर्विरोध पदाधिकारी चुने जा चुके हैं। तीन बार विभिन्न कारणों से मेजा बार एसोसिएशन का चुनाव टलने के बाद इस बार दो साल पर सकुशल चुनाव संपन्न हुआ। मतदान के दौरान मेजा इंस्पेक्टर सहित मेजा थाने की पुलिस चौकसी के साथ लगी रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad