Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मंत्री नंदी के फ्लीट की बोलेरो ट्रैक्टर से टकराई, हादसे में बाल बाल बचे मंत्री नंदी

SV News

तीन जवान घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती

प्रयागराज (राजेश सिंह)। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह से लौटते समय प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की फ्लीट दुर्घटना की चपेट में आ गई। जनपद संत कबीरनगर की कांटी चौकी के पास मंत्री की सुरक्षा में चल रही बोलेरो गाड़ी जिसमें सीआरपीएफ के जवान सवार थे, वो एक ट्रैक्टर से टकरा गई। चलती हुई फ्लीट में अनियंत्रित ट्रैक्टर घुसा तो मंत्री नन्दी जिस फॉर्च्यूनर में सवार थे, वह मात्र कुछ सेकंड के अंतर से आगे निकल गई और ठीक पीछे चल रही बोलेरो गाड़ी चपेट में आ गई। गनीमत रही कि मंत्री की गाड़ी ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच गई। वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हुए इस हादसे में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए और बोलेरो के चालक नीरज को भी चोट आई। मंत्री नन्दी तत्काल घायल जवानों को अपनी गाड़ी में बिठाकर जनपद बस्ती स्थित श्री कृष्ण मिशन हॉस्पिटल पहुंचे। यहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। घटना में सीआरपीएफ दो जवानों के सर में और एक जवान के हाथ में चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी बस्ती और सीओ सिटी अस्पताल पहुंचे। बस्ती के श्री कृष्ण मिशन हॉस्पिटल में घायल सीआरपीएफ जवानों और ड्राइवर का प्राथमिक उपचार कराने के बाद मंत्री नन्दी घायल जवानों को लेकर मेदांता लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad