प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के घूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती नैनी कोतवाली क्षेत्र के महेवा स्थित एक कॉलेज में पढ़ाई करती है। उसका आरोप है कि वह महेवा बाजार से पैदल ही कॉलेज की ओर जा रही थी। कॉलेज से पांच सौ मीटर पहले सुनसान जगह पर महेवा निवासी सूफियान नामक एक युवक ने बंदूक की नोक पर छेड़खानी करने लगा, जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे मारा पीटा, जिससे उसके हाथ में चोट भी आ गई। छात्रा ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ इकट्ठा होनेे लगी, भीड़ देखकर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया। पीड़ित छात्रा की शिकायत पर घूरपुर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।