Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

उत्तर रेलवे के जीएम ने प्रयागराज के एक जंक्शन का किया औचक निरीक्षण

SV News

जीएम ने उखड़ी टाइल्स और गंदगी देखकर जताई नाराजगी

प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन का बुधवार को औचक निरीक्षण किया वह विशेष सैलून से वाराणसी जा रहे थे। उनका जंघई में रुकने का कोई कार्यक्रम नहीं था। दिन में 11 बजे उनका विशेष सैलून जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो वह स्टेशन पर उतर गए। उनके साथ डीआरएम उत्तर रेलवे लखनऊ एसएम शर्मा भी थे।
जीएम ने जंघई स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर हो रहे विस्तारीकरण का कार्य देखा ओवर ब्रिज पावर केबिन आरपीएफ बैरक वेटिंग हाल महिला पुरुष का निरीक्षण किया। सर्कुलेटिंग एरिया व प्लेटफार्म पर गंदगी देखने पर नाराजगी जताई। प्लेटफार्म नंबर एक पर उखड़ी टाइल्स देख नाराजगी जताई, बोले यह क्यों उखड़ा है। उन्हें बताया गया कि अभी काम चल रहा है। उन्होंने उखड़ी टाइल्स को ठीक कराने के लिए कहा।
पावर केबिन के बगल सुलभ शौचालय बनाने का निर्देश दिया। महिला पुरुष वेटिंग चालू करने का निर्देश दिया। पुराने आरक्षण काउंटर को नया और बड़ा करने के लिए निर्देशित किया। प्लेटफार्म नंबर एक पर बिछ रही रेल पटरी का काम तेज और सर्कुलेटिंग एरिया मे लगी हाई मास्क को चालू करने के लिए कहा। लगभग एक घंटा स्टेशन पर रुके और 12 बजे उनका सैलून वाराणसी के लिए रवाना हो गया। इस मौके पर प्रभारी स्टेशन अधीक्षक मुरारी कुमार, डिप्टी एसएस मुकेश कुमार, आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार, विद्युत इंचार्ज दिनेश कुमार पांडेय, राजू सिंह, दीपक सिंह, मोहन संजय यादव, मोहम्मद अहमद आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad