मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र के भटौती कोना चौराहे पर बिना नंबर वाले वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई वाहनों के खिलाफ जुर्माना किया गया है। थाना प्रभारी मेजा राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में चलाए गए चेकिंग में पुलिस द्वारा वाहनों की गहनता से जांच की गई। जिसमें बिना नंबर के वाहनों एवं ट्रकों पर 1.50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने कहा कि कुछ वाहन चालक अपने वाहन पर जानबूझकर नंबर प्लेट नही लगाते। इस प्रकार के वाहन चालक किसी प्रकार की घटना को अंजाम देकर भाग जाते हैं जो पहचान में नहीं आते हैं। बुधवार को थाना क्षेत्र के भटौती कोना चौराहे पर ऐसे वाहनों पर शिकंजा कसा गया। ऐसे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई के लिए चेकिंग अभियान की शुरुआत की गई है। अभियान के तहत बिना नंबर प्लेट लगे वाहनों पर विशेष नज़र रखी जाएगी और कार्रवाई की जाएगी।