माता की मौत पर परिवार के साथ गांव गए थे पत्रकार
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के कोरांव थाना क्षेत्र के पंडरिया गांव में एक हिन्दी दैनिक अखबार के पत्रकार के घर से अलमारी का ताला तोड़कर 12 हजार रुपये नकदी समेत 15 लाख का जेवरात चोर उठा ले गए। पत्रकार एसपी सिंह जो कि मूल निवासी ओबरी थाना खीरी के हैं। वह पंडरिया गांव विद्यालय के बगल में ही पड़रिया गांव में निवास बनाकर परिवार सहित रहा करते हैं। 15 दिन पूर्व पत्रकार की माता का स्वर्गवास हो जाने पर पत्रकार एसपी सिंह सहित परिवार के सभी लोग ओबरी गांव चले गए। पड़रिया गांव के इस मकान पर कोई नहीं था। उसी दौरान घर के पीछे से दरवाजे के बगल लगी लोहे की खिड़की काटकर चोर अंदर घुस गए और कमरे में रखी अलमारी तथा बॉक्स का ताला तोड़कर 12 हजार नकदी समेत पंद्रह लाख का जेवरात उठा ले गए।