दिनदहाड़े बाइक सवार उचक्कों ने पूर्व लेखपाल से रुपए छीनकर भागे, घटना सीसीटीवी में कैद
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के बगहा गांव निवासी पूर्व लेखपाल से रास्ते में बाइक सवार उचक्कों द्वारा छिनैती का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़ित 74 वर्षीय पूर्व लेखपाल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत बगहा गांव निवासी फतेह बहादुर सिंह पूर्व लेखपाल हैं। वह गुरुवार को मेजाखास भारतीय स्टेट बैंक से 25 हजार रुपए निकाल कर मेजा से बस द्वारा मेजारोड पहुंचे थे। मेजारोड से ई रिक्शा पकड़कर अमिलहवा चौराहे पर पहुंचे थे। अब वह अमिलहवा चौराहे पर ई-रिक्शा यात्री वाहन की तलाश में थे कि तभी एक बाइक पर सवार दो युवक आए और नमस्ते प्रणाम कर घर पहुंचाने का आश्वासन दिए। पूर्व लेखपाल उसकी बाइक पर सवार हो गए कुछ ही 100 मीटर की दूरी पर वह अमिलहवा पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे ही थे कि बाइक सवार उचक्कों ने उन्हें उतारकर 25 हजार रुपए नकदी छीनकर भाग गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने बताया कि वह सिरसा पुलिस चौकी व मेजा कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार उचक्कों की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि छिनैती की घटना कहां तक सही है यह पुलिसिया जांच में ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। देखा जाए तो मेजारोड बाजार से लेकर सिरसा तक बाइक सवार उचक्कों का गैंग सक्रिय है। जो कई बार बुजुर्गों से नमस्ते प्रणाम कर उनके साथ छिनैती की घटना को अंजाम दे चुके हैं। पूर्व लेखपाल के साथ हुई छिनैती की घटना के मामले में मेजा थाने के कोतवाल राजेश उपाध्याय से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। जैसे ही संज्ञान में आएगा जांच कर कार्रवाई की जाएगी। अगर छिनैती की घटना हुई होगी तो अपराधियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।