प्रयागराज (राजेश सिंह)। फूलपुर विधानसभा के उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हाजी मुजतबा सिद्दीकी के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नौ या 10 नवंबर को जनसभा कर सकते हैं। सपा मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर ने बताया है कि प्रदेश कार्यालय से संकेत मिलते ही उपचुनाव के प्रभारी पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज, जिलाध्यक्ष अनिल यादव, एमएलसी डॉ मानसिंह यादव, प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी, शकील अहमद सहित नेताओं, पदाधिकारियों ने आज प्रस्तावित जनसभा स्थल रुदापुर गांव में बंदरिया बाग का निरिक्षण किया।
मधुर के अनुसार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन के लिए नौ या 10 नवंबर का प्रस्ताव और जनसभा स्थल की जानकारी जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने पार्टी कार्यालय में भेज दिया है। राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से निर्धारित तिथि एवं समय की सूचना का इंतजार है। जनसभा स्थल पर अन्य तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, शांति प्रकाश पटेल, सुरेश मौर्य, डॉ बी प्रसाद बिन्द, भोला यादव आदि मौजूद रहे।
A wall basket, also known as a seinäkori, is a useful and fashionable storage option that enhances any area. These wall-mounted baskets help to maximize floor space and clean surfaces by offering easy, accessible storage for things like mail, keys, or culinary utensils. A colorful and practical addition to any space, seinäkori choices come in a range of materials, including metal, wicker, and cloth, and complement both modern and rustic decor trends.
जवाब देंहटाएंA useful home tool for carrying and storing clothing, linens, and towels before or after washing is a laundry basket. Laundry baskets are made of a variety of materials, such as fabric, wicker, or plastic, and are available in a range of sizes and designs to fit any type of decor. A laundry basket streamlines laundry chores, keeps filthy items orderly, and contributes to a neat, clutter-free house with features like handles for convenient transportation and ventilated designs to stop odor.
जवाब देंहटाएं