बीएमजी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह आज
प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना के बघेड़ा में स्थित बीएमजी पब्लिक स्कूल में आज शनिवार को वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। वार्षिकोत्सव समारोह में बड़े बड़े दिग्गज शिरकत करेंगे। उक्त आशय की जानकारी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन एनपी सिंह ने दी है। बताया कि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, सांसद प्रयागराज कुंवार उज्जवल रमण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष कुंवर वी के सिंह, मेजर जनरल सुनील, आशुतोष दीक्षित एयर ऑफिसर कमांड इन चीफ, आईपीएस राजीव नारायण मिश्र, राजेश द्विवेदी आईपीएस एसएसपी कुंभ मेला, आईएएस गौरव कुमार मुख्य विकास अधिकारी, आईपीएस विवेक चंद्र यादव पुलिस उपायुक्त यमुनानगर, कमलेश सोनी मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विवेक चंद्र विभाग अध्यक्ष, केपी सिंह रिटायर्ड आईपीएस, राम सुचित सिंह (पूर्व जिला जज) मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के समन्वयक धर्मेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, रणविजय सिंह रहेंगे। बीएमजी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश शुक्ला ने बताया कि वार्षिक उत्सव कार्यक्रम सुबह 11:30 से आयोजित किया जाएगा। जिसमें आप सब की उपस्थिति अनिवार्य है।