प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के कोरांव थाना क्षेत्र के चमनगंज मोहल्ले में बीती रात महिला ने धारदार हथियार से वार कर पति की हत्या कर दी। महिला ने बहुत ही बेरहमी के साथ पति की हत्या की। उसके ऊपर तब तक वार किया जब तक उसके प्राण नहीं निकल गए। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार महिला सीमा देवी ने बृहस्पतिवार की शाम को फोन कर अपने पति को कमरे पर आने के लिए कहा। आरोप है कि पति जैसे ही कमरे पर पहुंचा कि पहले से ही घात लगाकर बैठी पत्नी ने उसके ऊपर धारदार हथियार से वार करना शुरू कर दिया।