प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के धूमनगंज कोतवाली क्षेत्र के चौफटका के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से सीआरपीएफ के जवान की मौत हो गई। वह जीटीबी नगर करेली में परिवार के साथ रहते थे। पुलिस वाहन की तलाश में जुट गई है।
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के असरावल किला गांव के रहने वाले खुशनुद हसन (35) सीआरपीएफ कैंप फाफामऊ में बतौर सिगनल आपरेटर के पद पर तैनात थे। वह बुधवार को सुबह ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान चौफटका के पास उनकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह डिवाइडर से जाकर टकरा गए। राहगीर जब तक समझ पाते उनकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।