करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना क्षेत्र में आबकारी प्रवर्तन टीम ने शनिवार को बड़ी छापेमारी की जिसमें कई लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया और तीन कुंतल लहन नष्ट किया गया। इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मचा रहा।
बता दें कि शनिवार को आबकारी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में आबकारी प्रवर्तन की टीम ने मुखबिर की सूचना पर करछना थाना क्षेत्र के हिन्दुपुर व कैंथी गांव में छापेमारी की छापेमारी के दौरान दोनों गांवों में करीब 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया और करीब 300 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया है।