कोचिंग जाते समय चार पहिया वाहन पर सवार चार-पांच अज्ञात लोगों ने किया अपहरण
सपा नेता के बेटे ने वापस लौट सुनाई आपबीती, दंग रह गए परिजन
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र के एक सपा नेता के बेटे का मंगलवार सुबह कोचिंग जाते समय अपहरण कर लिया गया। किसी तरह शाम तक छात्र ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटकर जान बचाई और सूचना पर परिवार के लोग उसे घर ले आए। घटना से परिवार में हड़कंप का माहौल है। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के जेवनिया पुलिस चौकी अंतर्गत परानीपुर गांव निवासी समाजवादी पार्टी के नेता इंद्रेश सिंह यादव ने मेजा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार सुबह को उनका 16 वर्षीय बेटा कुशल यादव जो कि रामनगर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र है। वह रोज सुबह छः बजे घर से कोचिंग व स्कूल के लिए जाता है। इसी तरह मंगलवार को सुबह कुशल घर से साइकिल से रामनगर स्थित कोचिंग व स्कूल के लिए छः बजे निकला की रास्ते में डोहरिया (नया का पूरा) गांव के समीप एक आईटीआई कालेज के पास कुशल की साइकिल खराब हो गई। वह उसे ठीक कर रहा था कि तभी एक बोलेरो गाड़ी में सवार चार-पांच अज्ञात लोग आए और सूनसान का फायदा उठाते हुए छात्र का अपहरण कर ले गए। समय से छात्र घर नहीं पहुंचा तो परिवार में खोजबीन शुरू हुई। स्कूल के अन्य छात्रों ने बताया कि वह न तो स्कूल पहुंचा है और न तो कोचिंग पहुंचा है। तभी दोपहर बाद छात्र के पिता के मोबाइल नंबर पर फोन आया कि आपका लड़का प्रयागराज शहर स्थित तेलियरगंज में है जो कि कुछ सही-सही बता नहीं पा रहा है। उसके बैग से मोबाइल नंबर खोज कर तेलियरगंज स्थित आर्मी बटालियन के एक जवान ने फोन कर घर सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे घर ले आए। घर पहुंचने पर छात्र कुशल ने बताया कि वह जैसे ही डोहरिया गांव के समीप पहुंचा ही था कि चार पहिया सवार अज्ञात लोगों ने उसे अपहरण कर गाड़ी में बैठा लिया। जिसके बाद से उसे कुछ याद नहीं है और घंटों बाद जैसे ही उसे होश आया तो देखा कि अपहरणकर्ता शहर में गाड़ी ठीक करा रहे हैं। वैसे ही वह मौका पाकर भाग निकला और तेलियरगंज स्थित आर्मी बटालियन में जान बचाने हेतु भागा। तभी आर्मी बटालियन के एक जवान ने उसके बैग से परिजनों का नंबर निकाल कर फोन कर मामले की जानकारी दी तो परिजनों के होश उड़ गए। घटना से डरे सहमें परिवार के लोग चिंतित हैं और अनहोनी की आशंका जताई है। छात्र के पिता सपा नेता इंद्रेश सिंह यादव ने मेजा कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात चार पहिया सवार अपहरणकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।