एनडीए की प्रचंड जीत पर शिवसेना ने मनाई खुशी, बांटी मिठाई
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना की प्रचंड जीत पर जश्न का माहौल है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश शिवसेना सचिव रुचि अभिषेक तिवारी ने मिठाई बांटते हुए खुशी जाहिर की और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को शुभकामनाएं दीं।
सचिव ने अपनी प्रतिक्रिया में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, "यह जीत जनता के विश्वास, सुशासन और विकास की राजनीति की जीत है। भाजपा और शिवसेना का गठबंधन एक मजबूत और स्थिर सरकार देने में सक्षम साबित हुआ है।"
कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और मिठाई वितरित की। सचिव ने कार्यकर्ताओं को इस सफलता के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में इसी ऊर्जा के साथ काम करने का आह्वान किया।
इस जीत को लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है। सचिव रुचि तिवारी ने कहा कि यह जनादेश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और भाजपा की नीतियों पर जनता के अटूट विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों के लिए इसे विकास और उन्नति का नया अध्याय बताया।
साथ में जिलाप्रमुख सोनू सेठ, जय द्विवेदी, विकास तिवारी विक्की, रोहन तिवारी, शिवाकांत दुबे सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।