प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में आज 22 दिसंबर को पुरा छात्र सम्मेलन ‘मिलन-2024’ है। एल्यूमिनाई वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से होने वाले इस समारोह में देश-विदेश के पुरा छात्र शामिल हो रहे हैं, जो कभी इसी मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई कर चुके हैं। सम्मेलन में एल्यूमिनाई वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े पुरा छात्रों के 14वें बैच का स्वर्ण जयंती और 39वें बैच का रजत जयंती समारोह है। एलुमिनाई मीट में करीब 500 डॉक्टर्स अपने परिवार से साथ आए हैं। इस सम्मेलन में सबसे खास बात है कि यह पुरा छात्रों ने बारातियों की थीम पर ढोल-बाजे और बघ्घी पर सवार होकर परिवार के साथ कॉलेज परिसर में एंट्री की। इस सम्मेलन में देश के कई राज्यों के साथ अमेरिका, कनाडा, सऊदी अरब और आस्ट्रेलिया के पुरा छात्र भी सम्मिलत हुए हैं। स्वर्ण जयंती के सचिव डॉ. अरुण कुमार एवं डॉ. बीपी अग्रवाल हैं। रजत जयंती के सचिव डॉ. हेमन्त कृष्ण मौर्या एवं डॉ. राजेश कुमार राय हैं।
इस संघ के अध्यक्ष डॉ. ज्योति भूषण नेमोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डॉ. वत्सला मिश्रा संरक्षक होंगी। डॉ. पीए सिंह मुख्य अतिथि होंगे। डॉ. केजी सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। संघ के उपाध्यक्ष डॉ. शरद जैन ने बताया कि आज हम लोग साइकिल चारों वर्ष के डठठै टापर्स को देगें। यह प्रथम वर्ष की श्रेया गुप्ता, द्वितीय वर्ष की शौर्य सिंह, तृतीय वर्ष के हर्षित चौबे एवं फाइनल वर्ष की सौम्या सिंह को दी जा रही है।
प्रो. एके श्रीवास्तव और प्रो. संतोष सक्सेना को चिकित्सा क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान के लिये लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। सचिव डॉ. अनुज गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर डॉ. हरीश श्रीवास्तव एवं डॉ. मोहित जैन को एल्यूमिनाई वेलफेयर एसोसिऐशन में बहुमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा।