प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के फूलपुर के झूसी थाना अंतर्गत चमनगंज चौकी क्षेत्र के नारायण दास का पूरा लीलापुर रोड पर देर रात एक ट्रैक्टर और ऑटो की आमने- सामने से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि पूरी ऑटो पलट गई। इस हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। देर रात पुलिस की सूचना पर मौके पर मृतक की परिजन भी पहुंचे। वहीं ट्रैक्टर चालक हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। नारायण दास का पूरा चमनगंज थाना झूंसी निवासी मुकेश उर्फ भूल्ले उर्फ बब्बे यादव पुत्र राम तीरथ जो ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
चालक बब्बे यादव अपने बहन के यहां नीवीकला देर रात जा रहा था। जैसे ही वह ऑटो लेकर चमनगंज पहुंचा ही था कि सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं ऑटो चालक मुकेश उर्फ भूल्ले उर्फ बब्बे यादव की मौके पर ही मौत हो गई। मौके से अंधेरा का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं चालक बब्बे यादव की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।