आग से लाखों का माल जलकर राख
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के नैनी थाना क्षेत्र के अरैल मोड़ पर फर्नीचर संबंधित सामान से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरा ट्रक जलकर राख हो गया। घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चालक ट्रक पर सहारनपुर से नैनी के कॉटन मिल स्थित श्रमिक बस्ती पार्क में सामान लेकर आ रहा था। अरैल मोड़ पर गाड़ी पीछे करते समय ट्रक के ऊपरी हिस्से में बिजली के तार छू जाने से आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन स्थिति बेकाबू होते देखकर इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। दमकल कर्मियों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सामान सहित पूरा ट्रक जलकर राख हो गया। चालक और खलासी ने भागकर अपनी जान बचाई।