प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी के बाद अब शातिर चोरों ने गंगापार के हनुमानगंज स्थित रुद्रा अपार्टमेंट में छह दिन के भीतर दूसरी दफे धावा बोलकर हड़कंप मचा दिया है। छह दिन पहले शातिर चोरों ने हाईकोर्ट अधिवक्ता के सूने फ्लैट पर धावा बोलकर लाखों का सामान पार कर दिया। इसी बीच मंगलवार की रात शातिर चोरों ने एक बार फिर रुद्रा अपार्टमेंट में धावा बोला। शातिर चोर फ्लैट के दरवाजे में लगे तीन में से दो लॉक तोड़ने में सफल हो गए लेकिन तीसरा ताला नहीं तोड़ पाए। उजाला होने के कारण शातिर चोर वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची और तफ्तीश की। हालांकि शातिर चोरों का अब तक सुराग नहीं लग सका है।
जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट अधिवक्ता उदयशंकर मिश्र सरायइनायत थाना क्षेत्र के नसीरापुर गांव स्थित रुद्रा अपार्टमेंट के टॉवर एक में रहते हैं। उन्होंने टॉवर 2 में एक फ्लैट पर किराए पर लेकर अपना आफिस बना रखा है। 29 नवंबर की रात शातिर चोर सूने पड़े फ्लैट पर पहुंचे और दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर दाखिल हो गए। इसके बाद शातिर चोरों ने चांदी और पीतल के बर्तन के साथ ही अन्य सामान पार कर दिया। शातिर चोरों ने तकरीबन ढाई लाख रुपये का सामान पार कर दिया था। घटना की जानकारी 30 नवंबर की सुबह हुई तो खलबली मच गई। सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची औ तफ्तीश की। इसी बीच मंगलवार की रात शातिर चोरों ने अपार्टमेंट में एक बार फिर धावा बोला। शातिर चोरों ने रिटायर्ड इफ्को अफसर आरपी सिंह के सूने मकान पर धावा बोला। आरपी सिंह इन दिनों नागपुर अपने बेटे के पास गए हैं। शातिर चोर फ्लैट के मुख्य दरवाजे पर लगे तीन तालों में से दो तोड़ने में सफल हो गए थे लेकिन तीसरा ताला नहीं तोड़ पाए। संभवत: उजाला हो जाने के कारण शातिर चोर वहां से फरार हो गए। छह दिन के भीतर लगातार दूसरी दफे शातिर चोरों की धमा-चौकड़ी से अपार्टमेंट के लोग सकते में हैं। हालांकि शातिर चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका है।