Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

करछना में मकान में चोरी कर रेलवे ट्रैक पर कर रहे थे बंटवारा, जांच में जुटी पुलिस

SV News

रेलवे ट्रैक पर मिला सामान, बाद में पता चला उन्हीं के घर हुई है चोरी

प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र के कटका बाजार में एक घर में चोरी की घटना लोगों में चर्चा का विषय है। रेलवे ट्रैक पर मिले सामान का दो लोग बंटवारा कर रहे थे। बाद में पता चला कि चोरी का सामान बंटवारा कर रहे एक ग्रामीण के घर का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार कचरी निवासी विजयराज पटेल कटका बाजार में मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे व दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के बीच घर बनाकर बीते कई वर्षों से परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार शाम को उनका परिवार खाना खाने के बाद घर के अगले हिस्से में सो गया था। देर रात अज्ञात चोर उनके घर से हजारों का सामान और अटैची उठा ले गए। चोरों ने घर से थोड़ी दूर पर ले जाकर कीमती सामान निकालने के बाद कपड़ाें से भरी अटैची रेलवे ट्रैक पर फेंक दी। सुबह शौच के लिए गए एक ग्रामीण ने रेलवे ट्रैक पर बिखरा सामान देखा तो उसे समेटने लगा। तब तक विजयराज भी वहां पहुंच गए और वह भी सामान समेटने में मदद करने लगे। सामान लेकर दोनों व्यक्ति रेलवे ट्रैक से नीचे आए और बंटवारा करने लगे। तभी विजयराज की बहू ने घर के पीछे की दीवार तोड़कर चोरी होने की बात कहकर शोर मचाया। धीरे-धीरे आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद पता चला कि अटैची विजय के घर की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है। विजययराज के मुताबिक पांच हजार नकदी और करीब 30 हजार के आभूषण चोरी हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad