सीएम पोर्टल पर की शिकायत
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के एसआरएन अस्पताल में तैनात स्टॉफ नर्स ने एसआरएन चौकी इंचार्ज समेत अस्पताल के दो अन्य कर्मचारियों पर मारपीट और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। साथ ही मुख्यमंत्री को ऑनलाइन शिकायती पत्र भेजकर जांच और कार्रवाई की गुहार लगाई है।
दरअसल, तीन दिसंबर को कालोनी में कैमरे लगवाने को लेकर शिकायतकर्ता एसआरएन अस्पताल की स्टॉफ नर्स से पड़ोसी स्टाफ नर्स का विवाद हुआ था। आरोप है कि आरोपी स्टाफ नर्स के कहने पर चौकी इंचार्ज विवेक राय ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर उनके मुंह बोले बेटे को बेरहमी से पीटा और फिर शांति भंग में चालान कर रातभर थाने में बैठाए रखा।
शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया कि कालोनी में विपक्षी स्टॉफ नर्स संगीता मौर्या भी रहती है। आरोप है कि उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उसने कैमरा लगवाया है। इसके बाद तीन दिसंबर को उसने भी सुरक्षा के लिए कमरे के बाहर कैमरा लगवाया। आरोप है कि इस पर पड़ोसी नर्स ने विरोध जताया। इसके बाद संगीता मौर्य और सत्येंद्र यादव के कहने पर एसआरएन चौकी इंचार्ज विवेक राय ने उनके मुंहबोले बेटे अमित के पास फोन कर कैमरे निकलवाने को कहा। आरोप है कि ऐसा नहीं करने पर उन्होंने उत्पीड़न किया। इस संबंध में एसआरएन चौकी इंचार्ज विवेक राय ने बताया कि तीन दिसंबर को दो स्टाफ नर्सों के बीच में सीसीटीवी कैमरा लगवाने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों का 151 में चालान किया गया था। स्टाफ नर्स द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप गलत है।