मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत खानपुर गांव के समीप सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के समीप बेदौली गांव को जाने वाले संपर्क मार्ग के पास एक युवक का शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पाण्डेय मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। चौकी प्रभारी ने बताया कि युवक के शव के पास से नशे से संबंधित सामग्री बरामद होने से मामला प्रथम दृष्टया नशे से मौत का लग रहा है। विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। खबर लिखे जाने तक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।