Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

डॉ. अम्बेडकर पीडीए के भगवान: अनिल यादव

sv news


प्रयागराज (राजेश सिंह)। राज्य सभा में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अमितशाह द्वारा भारत रत्न, बाबा साहब अम्बेडकर पर दिए गए बयान की सपा नेताओं ने निंदा करते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सपा कार्यालय में बैठक कर जिलाध्यक्ष अनिल यादव एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन ने संयुक्त रूप से कहा है कि भाजपा संविधान के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है और अब तो संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहब अम्बेडकर के बारे में देश के गृहमंत्री द्वारा आपत्ति जनक एवं अपमान जनक बयान देकर यह साबित कर दिया है कि भाजपा दलितों, पिछड़ों का सम्मान करना नहीं जानती है।

  सपा नेताओं ने बाबा साहब को पीडीए का भगवान बताते हुए कहा कि अमित शाह को देश के सामने माफ़ी मांगनी चाहिए 

 सपा कार्यकर्ताओं ने अंदावा चौराहे परआशुतोष तिवारी एवं मुलायम यादव के नेतृत्व में अमित शाह के पुतले भी फूंके और आशीष पाल एडवोकेट के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा।

 बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, दान बहादुर मधुर, बेला सिंह यादव, आर एन यादव, बच्चा यादव, सचिन श्रीवास्तव, अमिताभ, शांति प्रकाश पटेल,सुशील,आशुतोष तिवारी, मुलायम यादव,निहाल अहमद,आशीष पाल, मो सऊद,त्रिभुवन, मानसिंह,मो. हसीब,प्रमोद भरतिया, अंशू पाल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad