Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नेत्र कुंभ परिसर में अग्नि शमन विभाग ने किया मॉक ड्रिल

sv news

कुम्भनगर (राजेश सिंह)। महाकुंभ नगर स्थित नेत्र कुंभ परिसर में बुधवार को अग्निशमन विभाग ने फायर मॉक ड्रिल किया। मॉक ड्रिल में अधिकारियों समेत करीब एक दर्जन अग्नि शमन विभाग के जवानों ने भाग लिया। इस दौरान किसी भी संभावित आपातकालीन स्थिति में आपदा से निबटने के लिये रिहर्सल किया गया। मौके पर एक फायर फास्ट किट रिस्पांस व्हीकल एवं दो फायर टेंडर गाड़ियां भी थीं। इसके साथ ही एक दो दिनों में बड़े स्तर पर अभ्यास किया जायेगा।

sv news

  ज्ञात है कि महाकुंभ नगर के सेक्टर 6 में नेत्र कुंभ शिविर के लिए निर्माण कार्य जोरशोर से चल रहा है। यहां महाकुंभ पर्यंत करीब पांच लाख नेत्र रोगियों का इलाज किया जायेगा। साथ ही तीन लाख चश्मे का निःशुल्क वितरण होगा। नेत्र कुंभ का उद्घाटन 5 जनवरी को होगा। देश के विख्यात नेत्र रोग चिकित्सा विशेषज्ञ डाक्टर नेत्र रोगियों का इलाज करेंगे। नेत्र कुंभ शिविर में बुधवार दोपहर बाद करीब एक बजे अग्नि शमन विभाग की तीन गाड़ियां पहुंचीं। जिसमें ढ़ाई हजार लीटर पानी रखने की क्षमता वाली फायर टेंडर की दो गाड़ियां एवं फायर फास्ट किट रिस्पांस की एक गाड़ी शामिल थी। सायरन बजाते हुए गाड़ियां जब शिविर परिसर में पहुंची तो वहां कार्य कर रहे सैकड़ों कर्मचारी चौकन्ने हो गए। फायर कर्मियों ने तत्काल आपात स्थिति में आपदा से निबटने का अभ्यास शुरू कर दिया। यह कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चला। 

  इस संदर्भ में अग्नि शमन अधिकारी द्वितीय, केतन कुमार एवं संदीप तंवर ने बताया कि फायर मॉक ड्रिल सफल रहा। अधिकारियों ने बताया कि सामान्य दिनों में सूचना मिलने के एक दो मिनट के भीतर अग्नि शमन विभाग की गाड़ियां यहां पहुंच जायेंगी। भीड़ वाले दिनों में कुछ अधिक समय लग सकता है। वहीं, एक-दो दिनों में विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अमन शर्मा एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट राजेेश शुक्ला की उपस्थिति में बड़े स्तर पर यहां मॉक ड्रिल किया जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad