मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। नववर्ष के पहले दिन सिद्धपीठ मां मांडवी देवी का भव्य श्रृंगार और जागरण और प्रसाद वितरण होगा।
जानकारी मांडा खास स्थित सिद्धपीठ मां मांडवी देवी धाम के पुजारी प्रिंस द्विवेदी ने दी कि पहली जनवरी को लोक कल्याण के लिए सायं पांच बजे मां का अभिषेक, छह बजे भव्य श्रृंगार, सात बजे महा आरती और उसके बाद अतुल मिश्रा व उनकी टीम का जागरण का कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें भक्ति गीतों से मां की आराधना की जाएगी। आयोजक कमेटी के सदस्य छेदी केशरी, रवि केशरी, बबलू केशरी,गौरी गुप्ता, और अन्य देवी के भक्तों ने कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है। माँ माण्डवी देवी धाम के पुजारी प्रिन्स द्विवेदी ने क्षेत्रीय भक्तों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।