मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। विकास खंड मांडा के दीघीया ग्राम पंचायत मे बुधवार को इंदुमती नेत्रालय द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन समाजसेवी विक्रम सिंह के निज आवास पर किया गया। इस दौरान कुल 150 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर आवश्यक दवाएं वितरित की गई। उक्त मरीजों मे 30 को आपरेशन के लगे चिन्हित किया गया।जिसका खर्च इंदुमती नेत्रालय द्वारा निर्वहन किया जायेगा। उक्त समाजसेवी ने बताया की क्षेत्र के जगह जगह स्थानों पर सगिविर लगाकर मरीजों का परीक्षण किया जायेगा। इस मौके पर डी सी त्रिपाठी,शुभम दुबे,शिबू दुबे,अमर बहादुर यादव साहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।