मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जलजीवन मिशन की कार्यदाई संस्था एनसीसी के अभियंता ने शुक्रवार की देर शाम थाने में तहरीर देकर उनके साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। दी गई तहरीर में अभियंता पूर्णेंदु शरद शुक्ल ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे के इंद्रवार गांव स्थित पानी टंकी पर कार्य देखने के लिए गया था। मौके पर पहुंचकर देखा कि पानी टंकी की चहारदीवारी के भीतर मवेशी बंधे हुए थे।
चहारदीवारी के भीतर से मवेशियों को बाहर निकालने लगा, तभी इन्द्रवार गांव निवासी विष्णु राय और उनके साथ दो अज्ञात लोग आकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी डंडे से मारने पीटने लगे। जिससे उसे काफी चोटें आई हैं। शोर सुनकर पानी टंकी पर कार्य कर रहे प्लम्बर जगदीश मौर्य व उनके सहयोगी राम अधीन ने दौड़कर बीच बचाव करते हुए जान बचाई। मारपीट करने वाले लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि जलजीवन मिशन की कार्यदाई संस्था एनसीसी के अभियंता की तहरीर पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने वाले इंद्रवार गांव निवासी विष्णु राय और दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।