प्रयागराज (राजेश सिंह)। सोमवार मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन के सदस्य केंद्र में सुबह करीब 11 बजे जनपद में ई-ऑफिस के क्रियान्वयन हेतु जनपद के सभी कार्यालय अध्यक्षों एवं उनके स्टाफ की एक कार्यशाला व बैठक आहूत की गई। जिसमें एनआईसी के संबंधित अधिकारी एवं ई-डिस्टिक मैनेजर भी उपस्थित होकर प्रशिक्षण दिए। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा ई-ऑफिस प्रणाली को लागू करने के लिए 15 दिसंबर, 2024 की समय सीमा निर्धारित करते हुए निर्देशित किया कि एनआईसी द्वारा दिए गए प्रशिक्षण के अनुसार सभी कार्यालयों में यह कार्यवाही पूर्ण कर ली जाए।