मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के थाना जमालपुर में तैनात दरोगा की उसके घर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह आकस्मिक अवकाश लेकर घर गए थे। वहीं दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
बता दें की मूल रूप से गाजीपुर जिले के थाना जमानिया क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी रविंद्र कुमार यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक थे। इन दिनों उनकी तैनाती मिर्जापुर जिले के थाना जमालपुर पर थी। 1 दिसंबर को वह छुट्टी लेकर अपने गांव गए थे। थाना जमालपुर पुलिस के अनुसार उनके बेटे अभिषेक यादव ने फोन के माध्यम से उनके तैनाती वाले थाने में सूचना दी की दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार यादव सन 1992 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे।