15 एएसपी व 48 सीओ लिस्ट में शामिल
महाकुंभ मेला ड्यूटी के लिए भेजे गए 63 पीपीएस अधिकारी
15 एएसपी व 48 सीओ काे दी गई अस्थायी नियुक्ति
प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ मेला-2025 के सुरक्षा प्रबंधों की तैयारियां भी जोरों पर हैं। महाकुंभ मेला में ड्यूटी के लिए पुलिस अधिकारियों की तैनाती का सिलसिला जारी है। 63 पीपीएस अधिकारियों को महाकुंभ मेला ड्यूटी में अस्थायी नियुक्ति दी गई है।
इनमें 15 एएसपी व 48 सीओ शामिल हैं। पीपीएस अधिकारियों को पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज, एसपी कुंभ मेला व एसपी रेलवे प्रयागराज कार्यालयों से अस्थायी रूप से संबद्ध किया गया है। डीजीपी मुख्यालय ने इसका आदेश जारी किया है। चार एएसपी व 12 सीओ को पुलिस आयुक्त प्रयागराज के साथ संबद्ध किया गया है। जबकि नौ एएसपी व 31 सीओ एसपी कुंभमेला तथा दो एएसपी व पांच सीओ को एसपी रेलवे के साथ संबद्ध किया गया है।