महाकुंभ में स्नानार्थियों की सुविधा को देखते हुए हुई मांग
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। महाकुंभ में जिले की स्नानार्थियों की सुविधा को देखते हुए प्रयागराज व्यापार मंडल के जिला महामंत्री अखिलेश मिश्रा ने मेजारोड बाजार तक शटल बस चलाए जाने की मांग की है। श्री मिश्रा ने बताया कि जहां 58 किलोमीटर तक शटल बस चलाए जाने का आदेश जारी किया गया है। वहीं 35 किलोमीटर की दूरी पर मेजारोड तक इसकी सुविधा न दिए जाने से आसपास के लोगों में रोष व्याप्त है। इसको देखते हुए प्रयागराज व्यापार मंडल के जिला महामंत्री अखिलेश मिश्रा ने परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक से मेजारोड बाजार तक शटल बस चलाए जाने की मांग की है।
बता दें कि महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश रोडवेज ने शटल बस सेवा के रूट निर्धारित कर दिए हैं। मेले के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट सहित 19 रुटों पर यह बसें चलेंगी। यह पहला मौका होगा जब एयरपोर्ट से भी इनका संचालन शहर के लिए होगा। इस बार मेले में उत्तर प्रदेश रोडवेज ने सात हजार बसों के संचालन की तैयारी की है। वहीं 58 किलोमीटर के लिए शटल बस सेवा शुरू की गई है। लेकिन यमुनापार में महाकुम्भ मेले से 35 किलोमीटर की दूरी पर मेजारोड बाजार तक शटल बस सेवा शुरू न करने से लोगों में नाराजगी है।