मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले में तीन इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण किया गया है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक “अभिनन्दन” द्वारा जनहित में तात्कालिक प्रभाव से निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव अति. निरीक्षक थाना को0कटरा से अति. निरीक्षक थाना को0देहात, निरीक्षक राकेश कुमार सिंह थाना अहरौरा से अति. निरीक्षक थाना को0कटरा, निरीक्षक उदय प्रताप सिंह- चौ.प्र. मण्डी से अति. निरीक्षक थाना को0शहर स्थानांतरित किया गया।