प्रयागराज (राजेश सिंह)। फाफामऊ में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा सोमवार को दोपहर में बीबीएस कॉलेज के पास हुआ। घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बस की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फाफामऊ क्षेत्र के मोरहूं गांव का मिथिलेश उर्फ कल्लू यादव (40) पुत्र भोला यादव ठेले पर अंडा लगाकर अपने परिवार का गुजर बसर करता था। वह सोमवार को अपने साथी गद्दोपुर निवासी लालचंद्र (38) पुत्र रामनाथ के साथ घर से बीबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर जा रहा था। शहर की ओर जा रही रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे दोनों छिटककर सड़क पर जा गिरे।
राहगीरों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। मिथिलेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल लालचंद्र को फाफामऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसआरएन ले जाते समय रास्ते में ही उसकी भी सांसें थम गईं।
मौत की सूचना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। मिथिलेश तीन भाईयों में सबसे छोटा था। मिथिलेश की पत्नी आरती देवी और सभी छह बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। लालचंद्र तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। सूचना पाकर लालचंद्र के भाई सुंदरलाल और दीपचंद्र भी मौके पर पहुंच गए। चालक बस छोड़कर फरार हो गया। बस पर बैठे यात्री अपने साधन से गंतव्य की ओर रवाना हुए।