परिवार के छह लोग मलबे में दबे
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिले में गुरुवार की भोर में लगभग चार बजे बसही गांव में एक कच्चा मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। जिससे मकान में सो रहे परिवार के छह सदस्य मलबे में दब गए। हादसे में एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य सदस्य पड़ोसियों की तत्परता से सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।
बसही गांव निवासी अगनू (50) अपनी पत्नी जीरावती (47), पोतियां अंशिका (02) और रेशमा (03), पुत्र विकास (28) और बहू अमरावती (24), पत्नी अमरेश के साथ मकान में सो रहे थे। भोर में चार बजे अचानक मकान गिरने की तेज आवाज से पड़ोसियों की नींद खुल गई। चीख- पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि परिवार के सदस्य मलबे में दबे हुए थे।
ग्रामीणों ने आनन-फानन मलबा हटाकर सभी सदस्यों को बाहर निकाला। ग्राम प्रधान रहीस अहमद ने बताया कि अगनू का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। अन्य सदस्यों को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन सभी सुरक्षित हैं। पड़ोसियों की त्वरित सहायता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।