एहतियातन मौजूद रही इलाकाई पुलिस
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। सिद्धपीठ मां मांडवी देवी धाम में नववर्ष के पहले दिन आयोजित भव्य श्रृंगार एवं रात्रि जागरण में विख्यात भजन गायक भदोही से बुलाये गये अतुल मिश्रा की टीम ने भजन संध्या में वाहवाही लूटी। भीड़ नियंत्रित करने के लिए इंस्पेक्टर मांडा के नेतृत्व में पुलिस भी मौजूद रही।
मांडा राजमहल की कुलदेवी, राजमहल से दो किमी दूर दक्षिणी पहाड़ पर मांडा खास में स्थित सिद्धपीठ मां मांडवी देवी धाम पर नववर्ष के पहले दिन बुधवार सायं भजन संध्या का आयोजन मंदिर के पुजारी प्रिंस द्विवेदी ने ग्रामीणों के सहयोग से की। भजन संध्या में भदोही के लोकप्रिय भजन गायक अतुल मिश्रा की टीम ने देर रात तक भजन संध्या में मां की जय जयकार करायी। भजन संध्या के दौरान विभिन्न जनपदों से मंगाये गये आकर्षक फूलों से मां का भव्य श्रृंगार व मंदिर की साज सज्जा की गई। भजन संध्या में भक्तों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह पुलिस बल व कई दरोगा के साथ मौजूद रहे। भजन संध्या की व्यवस्था में आयोजक मंडल के शशिभूषण द्विवेदी , विजय द्विवेदी, संदीप द्विवेदी, राहुल चतुर्वेदी, विशाल द्विवेदी,गौरव द्विवेदी,गौरी गुप्ता,शुभम माली आदि तमाम लोग मौजूद रहे।