विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में आग से बचाव को लेकर किया जागरूक
प्रयागराज (राजेश सिंह)। अग्निशमन विभाग द्वारा महाकुंभ को लेकर विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में जन जागरुकता अभियान शुरू किया है। जिसमें लोगों से आग से बचाव को लेकर जागरूक किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि आगामी महाकुंभ मेला 2025 में अग्निशमन तथा आपात सेवा विभाग के दायित्वों की पूर्ति हेतु मेला प्रारंभ होने से पूर्व गुरुवार को मुख्यालय अग्निशमन तथा आपात सेवा महाकुंभ मेला प्रयागराज के सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा पद्मजा चौहान द्वारा मेला में अग्नि से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जन जागरूकता कार्यक्रमों को प्रारंभ करने हेतु पंपलेट, बैनर, इको फ्रेंडली आउटडोर होल्डिंग्स, 2D एनिमेटेड शॉर्ट वीडियो, जिंगल्स का अनावरण किया गया तथा अग्निशमन तथा आपात सेवा विभाग द्वारा मेला हेतु क्रय की गई। अत्याधुनिक तकनीकी से सुसज्जित नवीनतम वाहनों का फ्लैग ऑफ किया गया। तदुपरांत अग्निशमन तथा आपात सेवा विभाग द्वारा मेला में की जा रही अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा मेला क्षेत्र का भ्रमण किया गया। उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा पद्मजा चौहान, उपनिदेशक फायर सर्विस अमन शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुख्यालय अनिमेष सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुख्यालय, महाकुंभ मेला प्रमोद शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ राजीव कुमार पाण्डेय एवं सिविल डिफेंस की उच्चाधिकारी प्रमुख- प्रमुख अखाड़े के साधु संत महात्मा, उनके प्रतिनिधि, प्रयागवाल एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।