Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: 18 लाख का नुकसान, फाइनेंस कंपनी के दो मैनेजरों पर मुकदमा

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। एयरपोर्ट क्षेत्र के रहने वाले 62 वर्षीय ट्रांसपोर्टर ने 18 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में मोटर फाइनेंस कंपनी के दो मैनेजरों पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उनसे जबरन अधिक किस्त की वसूली करने के साथ गलत तरीके से वाहन छीनकर 18 लाख रुपये की क्षति पहुंचाई गई।
भुक्तभोगी सुरेश चंद्र यादव कांठगांव, थाना-एयरपोर्ट के रहने वाले हैं। उन्होंने तहरीर में बताया कि उन्होंने मय ऋण/ब्याज 18.40 लाख में हिंदजा लीलैंड फाइनेंस लिमिटेड, प्रयागराज से एक ट्रक खरीदा। प्रत्येक माह वह किश्त भरते रहे। 2012 में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर किसी तरह पार्ट-पेमेंट के रूप में किस्त जमा की।
2013 से फिर 46,800 की नियमित किस्त अदा करने लगा और 2017 में संपूर्ण बकाया 2.57 लाख जमा कर दिया। आरोप है कि प्रयागराज शाखा के मैनेजर मयंक पांडेय व लखनऊ शाखा के मैनेजर आशीष मिश्रा एनओसी देने में लगातार हीलाहवाली करते रहे।
अप्रैल में जबलपुर से कटनी आते वक्त लोन अदा नहीं करने की बात कहते हुए ट्रक मध्य प्रदेश में खड़ा करवा दिया गया। पूछने पर मयंक व आशीष ने गाली-गलौज की। प्रभारी एयरपोर्ट अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। दस्तावेजों की जांच पड़ताल कराई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad