मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के गुनई गहरपुर गांव स्थित रामनवल यादव इंटर कॉलेज में श्रीमद्भागवत कथा चल रही है। कथा के चौथे दिन भक्तों ने कथा का रसपान किया।
श्रीमद्भागवत कथा के मुख्य यजमान रामनवल यादव इंटर कॉलेज के प्रबंधक सपत्नीक आशीष यादव एवं श्रीमती निर्मला यादव हैं। गुरुवार 30 जनवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी और 31 जनवरी शुक्रवार से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। ब्रह्मचर्य आत्मानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में कथा वाचक आचार्य शुक्ला हैं। शनिवार 1 फरवरी को कुंती प्रसंग, भीम स्तुति, परीक्षित शाप, शुकगमन की कथा सुनाई गई थी। 2 फरवरी रविवार को सृष्टि प्रकरण, ध्रुव प्रसंग, भरत प्रसंग, भरत की महिमा की कथा सुनाई गई थी। 3 फरवरी सोमवार को प्रहलाद प्रसंग, समुद्र मंथन, रामकथा, श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनाई गई। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक आचार्य शुभम शुक्ला महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद्भागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। इस मौके पर राधेश्याम यादव, गुलाब शंकर यादव, सतीश कुमार यादव, नरेन्द्र कुमार यादव, बालकृष्ण यादव, ईंजी अवनीश कुमार यादव सहित क्षेत्र के कई श्रोतागण मौजूद रहे।