Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बिल्कुल बेकार फैसला, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर पर भड़का भारत का पूर्व बल्लेबाज

sv news

नई दिल्ली। भारत ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। कटक में भारत ने रोहित शर्मा के तूफानी शतक के दम पर 305 रनों का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया, लेकिन इसके बाद भी भारत के पूर्व खिलाड़ी ने टीम के कप्तान रोहित और हेड कोच गौतम गंभीर को आड़े हाथों लिया है। भारत के पूर्व बल्लेबाज डोडा गणेश ने इन दोनों की रणनीति की आलोचना की है। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए दोनों से ही सवाल भी किए हैं। गणेश ने इन दोनों पर केएल राहुल का करियर बर्बाद करने के आरोप लगाए हैं।

राहुल के साथ ऐसा क्यों?

सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल को नीचे भेजा और उनसे ऊपर अक्षर पटेल को भेजा। राहुल यूं तो टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं, लेकिन टीम की खातिर वह निचले क्रम में खेल रहे हैं और विकेटकीपिंग कर रहे हैं। राहुल ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। इसे देखते ही गणेश गुस्सा हो गए।

उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ष्फिर केएल राहुल के ऊपर अक्षर पटेल? मैं निशब्द हूं। क्या इस बात का कोई मतलब है कि एक विशुद्ध बल्लेबाज को छठे नंबर पर भेजा जाए? जब आप के तीन विकेट पांच रनों पर ही गिर जाएं तो क्या आपमें हिम्मत है कि आप मुश्किल पिच पर अक्षर को ऊपर भेंजे? अगर नहीं तो इस प्रयोग का क्या मतलब है? बिल्कुल बदिमागी भरा फैसला। अक्षर को ऊपर भेजने की एक वजह दाएं और बाएं हाथ के संयोजन को ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना है। गौतम गंभीर इस संयोजन के पक्ष में काफी मजबूती से रहे हैं। इसी कारण पहले मैच में यशस्वी जायसवाल का खेलना तय था श्रेयस अय्यर का नहीं। हालांकि, कोहली के चोटिल होने के बाद अय्यर को मौका मिला और उन्होंने बेहतरीन पारी खेली जिसके बाद उन्हें बाहर करना मुश्किल हो गया। इसी वजह से दूसरे मैच में जायसवाल को बाहर करना पड़ा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad